UP Constable Passing Marks- यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड द्वारा यूपी में पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित करवाई जाती है। 2022 में भी यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड द्वारा 26210 कॉन्स्टेबल और 172 फायरमैन के पदों पर भर्ती करवाई जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं पास होना जरूरी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल होने वाली उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से 20 लाख अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में 4 वर्ष बाद कॉन्स्टेबल भर्ती आयोजित करवाई जाएगी। चलिए जानते हैं यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स UP Police Constable Passing Marks क्या होता है जो यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड निर्धारित करता है।  अगर आप- 
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे 
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।
                                                                                                        
 
यूपी पुलिस कांस्टेबल पासिंग मार्क्स
उत्तर प्रदेश में छात्रों को कॉन्स्टेबल बनने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है।
                                                                                                                   
                                                                                    
                                            
                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                                        आयोग लिखित परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी करता है लेकिन पासिंग मार्क्स और कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग होते हैं। कट ऑफ मार्क्स के आधार पर छात्रों को आयोग दूसरे राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट करता है तो वही पासिंग मार्क्स छात्र को परीक्षा पास होने का प्रमाण देता है। बाकी राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी यूपी पुलिस कांस्टेबल पासिंग मार्क्स (UP Police Constable Passing Marks) श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। 
	- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पास करने के लिए 40% अंक लाने होते हैं इसके साथ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भी परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के तरह 40% अंक ही लाने होते हैं। 
- एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पास करने के लिए 35% अंक लाने होंगे। 
कब होगा नोटिफिकेशन जारी
यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार अभ्यार्थी पिछले कई महीनों से कर रहे हैं लेकिन आयोग की तरफ से इसके लिए अभी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। मगर एक्सपर्ट्स का मानना है कि कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जून महीने की शुरुआत में जारी कर दिया जाएगा क्योंकि आयोग ने भर्ती परीक्षा का आयोजन कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया को अप्रैल महीने में ही पूरा करवा लिया था। 
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
                                                                                                                   
                                        
                                        
                                                                                                        सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
                                                                                                                   
                                        
                                        
                                                                                                        इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।