उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा उत्तर प्रदेश में 2015 के बाद इस साल लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल भर्ती आयोजित करवाई जा रही है।
                                                                                                        आपको बता दें कि लेखपाल के पदों को भरने के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जून रविवार को करवाया जाना है। लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए यूपीएसएसएससी पेट परीक्षा में पास होने वाले लगभग 13 लाख अभ्यर्थियों ने लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए अपना 7 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के बीच आवेदन किया था। मगर यूपीएसएसएससी ने 5 मई 2022 को कट ऑफ लिस्ट जारी करके केवल 2 लाख 40 हजार के करीब अभ्यर्थी को लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। अगर आप भी लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए नजर बनाए रखनी चाहिए।
                                                                                                                   
                                                                                    
                                            
                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                                        तब तक चलिए जानते हैं लेखपाल के पद पर नियुक्त होने के कितने समय बाद आपका प्रमोशन होगा।  यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए 
UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं
 UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। 
 
कितने समय बाद होगा लेखपाल का प्रमोशन
उत्तर प्रदेश में हो रही लेखपाल भर्ती के लिए सभी प्रकार के नियम यूपीएसएसएससी उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए तय करती है। यह लेखपाल भर्ती वर्ष 2015 में कराई गई लेखपाल भर्ती के बाद पहली बार आयोजित करवाई जा रही है। यूपी सरकार द्वारा 17 अक्टूबर 2017 को जारी एक सरकारी दस्तावेज के मुताबिक यूपी में लेखपाल के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी को कम से कम अपने सेवाकाल के 5 साल का समय लेखपाल के पद पर कार्य करते हुए बिताना होगा तभी उस कर्मचारी को प्रमोशन के लिए पात्र माना जाएगा। 
कम से कम 5 साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद लेखपाल का प्रमोशन रिपोर्टिंग रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर हो सकता है लेकिन लेखपाल को इस पद पर प्रमोशन पाने के लिए सरकार द्वारा तय किए गए पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा और हो सकता है तो लेखपाल को इंटरनल परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ेगा। 
 
 
परीक्षा के कितने दिन बाद आएगा रिजल्ट
यूपी में लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जून को करवाया जाना है आयोग ने परीक्षा के रिजल्ट का एडमिट कार्ड को लेकर कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं करी है। माना जा रहा है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा समाप्त होने के लगभग 2 महीने बाद आयोग परीक्षा के रिजल्ट अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। 
 
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
                                                                                                                   
                                        
                                        
                                                                                                        सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
                                                                                                                   
                                        
                                        
                                                                                                        साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।