Source: Amar Ujala
कोरोना के मामले बढ़ने के बाद CLAT 2021 की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था लेकिन अब कोरोना के मामले घट रहे हैं और सभी राज्य धीरे धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही CLAT 2021 के परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। अभ्यर्थियों को अब जोर शोर से परीक्षा की तैयारियों में लग जाना चाहिए। CLAT 2021 के परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को विभिन्न विषयों में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसीलिए safalta लेकर आये हैं इस परीक्षा की सेक्शन वाइज तैयारी के लिए टिप्स। आप इन टिप्स की मदद से और भी बेहतर ढंग से तैयारी कर सकते हैं।
                                                                                                                                            
                                                                                                                                            
CLAT 2021 परीक्षा की सेक्शन वाइज तैयारी के लिए टिप्स :
                                                                                                                                            
                                                                                                                                            
अंग्रेजी :
इस विषय मे रुट मेथड्स और कॉमन सेंस का यूज़ करके शब्दावली और व्याकरण संबंधी प्रश्नों को हल किया जा सकता है। पिछले साल इस सेक्शन में कॉम्प्रीहेंशन और लॉजिकल कन्क्लूजन के भी प्रश्न थे इसलिए छात्रों को इन टॉपिक्स में महारथ हासिल करने के लिए अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए।करेंट अफेयर्स :
इस विषय की तैयारी के लिए छात्रों को नियमित रूप से दैनिक समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को पढ़ना चाहिए । इसके अलावा पीपीटी और जीके कैप्सूल करेंट अफेयर्स विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है।क्वांटिटेटिव टेक्निक्स :
यह विषय अधिक कठिन नहीं है और थोड़ी तैयारी के बाद छात्र इसमें सभी प्रश्नों को हल कर सकते हैं।लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रिजनिंग :
चूंकि अधिकांश छात्रों के लिए यह नया क्षेत्र है, इसलिए छात्रों को लीगल एप्टीट्यूड तथा लॉजिकल रिजनिंग के टॉपिक्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए।लीगल जीके प्रश्न परीक्षा में आम है और संवैधानिक कानूनों, सिद्धांतों और अन्य कानूनी अवधारणाओं को पढ़ने में कुछ समय लगेगा। इसलिए छात्रो को इसका ज्यादा अभ्यास करना चाहिए।
मॉक टेस्ट के जरिये करें अभ्यास :
किसी भी परीक्षा को पहली बार देने पर छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर 10 से 15 मिनट उसके पैटर्न को समझने में लग जाता है। इसलिए आपको पहले से मॉक टेस्ट के जरिये अभ्यास करना चाहिए। ऐसा करने से आपको परीक्षा से संबंधित जानकारी भी मिलती है तथा आप कम समय में प्रश्नों को हल कर सकते हैं। आप इस लिंक के जरिये safalta के बेहतरीन एक्सपर्ट्स द्वारा CLAT 2021 की परीक्षा के लिए बनाए गए मॉक टेस्ट्स का अभ्यास कर सकते हैं।Safalta के साथ करें पक्की तैयारी :
CLAT 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए www.safalta.com एक खास कोर्स लेकर आया है। इस कोर्स में आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में 150 घंटे से भी ज्यादा की लाइव एंड इंटरैक्टिव स्टडी क्लासेज , 150 से ज्यादा पीडीएफ नोट्स और वीडियो कोर्स की आजीवन सदस्यता उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही इस कोर्स में आपको नियमित अपडेट्स के लिए टेलीग्राम ग्रुप , करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए यूट्यब चैनल और एक्सपर्ट काउंसलिंग जैसी ढेरों सुविधाएं भी मिलेंगी। तो देर किस बात की अभी इस लिंक पर क्लिक करें और कम समय मे बेहतर तैयारी के लिए तुरंत इस टारगेट बैच को ज्वॉइन करें।Also Read:
UPSC NDA (II) 2021 : सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका , आवेदन करने के लिए इन योग्यताओं पर खरा उतरना है जरूरी
UPSC NDA (II) 2021 : इस परीक्षा के लिए कर रहे हैं आवेदन तो बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
Read More:
CLAT 2021 टारगेट कोर्स
- 150+ घंटे इंटरैक्टिव
- लाइव क्लासेस लाइव इंटरएक्टिव क्लासेस और रिकॉर्डेड सेशन
- लाइफ टाइम कोर्स वीडियो सदस्यता
- अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए 150+ डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ अध्ययन सामग्री